Bhubaneswar: पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर (Shri Jagannath Temple) में 21 फरवरी से प्रवेश करने के लिए अब डबल डोज कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट (corona vaccination certificate) अनिवार्य नहीं होगा। यह फैसला सोमवार को पुरी में मंदिर के चतीसा निजोग की बैठक में लिया गया।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति में सुधार और बहुसंख्यक आबादी के टीकाकरण की डबल डोज को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, उन्होंने उन सभी भक्तों को सलाह दी, जो मंदिर जाना चाहते हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दो खुराक का टीका लगाया जाना चाहिए।
रविवार को बंद रहेगा मंदिर
भक्तों के लिए अन्य कोरोना प्रतिबंध जैसे सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि परिसर की सफाई के लिए श्रद्धालुओं के लिए रविवार को मंदिर बंद रहेगा।
19 फरवरी को राष्ट्रपति पहुंचेंगे मंदिर
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मंदिर की निर्धारित यात्रा के बारे में कुमार ने कहा कि 19 फरवरी को शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक राष्ट्रपति के मंदिर के दर्शन के दौरान मंदिर जनता के लिए बंद रहेगा।राष्ट्रपति 20 फरवरी को जगन्नाथ दर्शन के अलावा गौड़ीय मिशन के संस्थापक श्रीमद् भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। बाद में, वह दिल्ली लौटने से पहले श्री चैतन्य गौड़ीय मठ भी जाएंगे।