Deoghar: देवघर जिला के सारठ प्रखण्ड स्थित बभनगामा गांव की खुशी कुमारी ने इंटरमीडिएट आर्ट्स के परीक्षा में जिला टॉप एवं स्टेट टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रही है। इसको लेकर पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं खुशी कुमारी को शुभकामनाएँ देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें कि सारठ प्रखंड के राय बहादुर जगदीश प्रसाद सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय बभनगामा की छात्रा खुशी कुमारी ने गाँव के परिवेश मे रहकर आर्ट्स मे 458 (91.6) अंक प्राप्त कर जिला में टॉप की है। खुशी कुमारी ने अपने चाचा के हरिहर कुमार के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत के बदौलत पूरे देवघर जिले में 458 के साथ हाईएस्ट अंक हासिल करने वाली छात्रा बन गई हैं। वही खुशी कुमारी ने स्टेट में 8वीं स्थान प्राप्त किया है। खुशी कुमारी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं
2021 में खुशी कुमारी मैट्रिक के एग्जाम में देवघर जिला के छात्राओं में टॉप की थी। खुशी कुमारी के पिता का नाम संदीप कुमार सिंह है। वह एक दुकानदार है। इसके अलावा खुशी कुमारी की मां एक घरेलू महिला है, उनका नाम सरिता देवी है ,खुशी कुमारी ने सारठ प्रखंड के बभनगामा हाई स्कूल से दसवीं की परीक्षा में भी टॉप किया था। उस दौरान खुशी कुमारी अपने स्कूल के 95% लाकर टॉपर बनी थी ।
वही खुशी कुमारी का रिजल्ट उनकी मेहनत और उनकी लगन की देन है। खुशी कुमारी के परिवार में जश्न और हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। खुशी कुमारी के पिता इस क्षण में भावुक हो गए और बेटी की कामयाबी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
देवघर जिले से कुल 715 विद्यार्थीयों ने 12वी आर्ट्स की परीक्षा दिया था। जिसमे 422 विद्यार्थी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।