Deoghar: अगर आप बैंक में नगद लेकर जमा या निकासी करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें। क्योंकि बदमाश बड़ी तेजी से पलक झपकते ही आपके मेहनत की कमाई लेकर रफूचक्कर हो जा रहे हैं। सोमवार को देवघर नगर थाना क्षेत्र स्थित यूको बैंक में भी ऐसा ही कुछ हुआ।
दरअसल, यूको बैंक देवघर शाखा में एक कारोबारी अशोक सिंह का स्टाफ विष्णु नगद 1.13 लाख रुपये से भरे बैग लेकर जमा करने गया था। तभी शाखा के गेट के अंदर तीन युवकों ने विष्णु से कहा कि उन्हें 48 हजार रुपये जमा कराना है, लेकिन फॉर्म कैसे भरें इसकी जानकारी नहीं है। आप उनका फार्म भर दें।
स्टाफ विष्णु तीनों की बातों में आ गया और उनका फार्म भरने लगा। इसी बीच बदमाशों ने उसके बैग से नगद निकाल लिया और फरार हो गए। बाद में विष्णु को चोरी की घटना का अहसास हुआ। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
वहीं, बता दें कि सोमवार को ही बजरंगी चौक स्थित एसबीआई ब्रांच के बाहर ऐसी ही घटना घटी। जहां बदमाशों ने झांसे में लेकर ब्रांच से पैसे निकाल लौट रहे एक व्यक्ति के स्कूटी की डिग्गी तोड़ एक लाख रुपये निकाल फरार हो गए।