Deoghar: देवघर जिला के चितरा एस पी माइंस चितरा कोलियरी में आउट सोर्सिंग कार्य के दौरान डोजर मशीन मंगलवार रात्रि के समय ओबी डंप से लगभग 200 फीट नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें डोजर का ऑपरेटर अर्जुन पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
इधर घटना घटते ही आनन फानन में जख्मी ऑपरेटर को बरजोरी स्थित प्राइवेट क्लीनिक ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिकी उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ऑपरेटर अर्जुन पंडित ओबी डंप में कार्यरत था। डोजर को ऑपरेट करता था। इसी दौरान डोजर अनियंत्रित हो गया और 200 फीट नीचे जा गिर गया।
इधर घटना की सूचना के बाद दर्जनों आउट सोर्सिंग कर्मी घटनास्थल पहुंचकर ऑपरेटर को अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में साइड इंचार्ज अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना हुई है, लेकिन किस वजह से हुई है, इसका जांच पड़ताल किया जा रहा है।वहीं कई कर्मी दबे जुबान से सुरक्षा को लेकर कोलयरी प्रबंधन पर निशाना साध रहे थे।