Deoghar: देवघर नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन के पास साईं मंदिर टेटनी कोठी स्थित दो फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली। इसे लेकर सत्येंद्र कुमार सिंह और वीरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर नगर थाना में शिकायत दिया है।
कहा है कि चोरी की सूचना पड़ोसी के द्वारा दिया गया। जानकारी मिलते ही को सपरिवार देवघर पहुंचे घर का गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखे सामान अस्त-व्यस्त कर दिया गया था। अलमारी और बक्से को तोड़कर जेवरात की चोरी कर ली गई। चोरी हुए जेवरातों में सोने का चेन चार पीस, नेकलेस दो, हंसूली एक, टॉप 4 पीस, मांगटीका एक, नथ एक, जयपुरी कंगन दो, अशरफी दो, अंगूठी चार पीस, चांदी का कमरधानी दो, चांदी का रिंग एक, बच्चे का कमर धनी दो, सिंदूर दानी चांदी दो, चांदी गिलास कटोरी चम्मच दो और पायल दो शामिल है।
आवेदन लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गई है।