देवघर: झारखंड हाईकोर्ट( Jharkhand High Court) आदेश के बाद संगीत शिक्षकों (Music Teachers) के वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। करीब डेढ़ साल से वेतन के अभाव में परेशान संगीत शिक्षकों में अब उम्मीद जगी है।
संगीत शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज दिया है। निदेशालय द्वारा वैसे संगीत शिक्षकों की सूची भी मांगी गयी है जिनका वेतन भुगतान लंबित है ।
इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने-अपने जिले के शिक्षकों की सूची तैयार कर रहे हैं। जिनका वेतन भुगतान किया जाना है। ये जानकारी संताल परगना प्रमंडल की आरडीडीइ रजनी देवी ने दी।
जानकारी हो कि 23 जून को झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि जितने भी संगीत शिक्षक हैं, जिनका वेतन विभाग ने बंद कर दिया है, चार सप्ताह के अंदर वेतन का भुगतान कर दें।