देवघर:
श्रावणी मेला के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त बाबाधाम पहुंचे हैं. काँवरिया श्रद्धालुओं की कतार बी.एड कॉलेज तक पहुंच चुकी है. श्रावणी मेला के पहले दिन 05:05 मिनट से बाबा का जलार्पण शुरू हुआ। भक्त कतारबद्ध होकर बाबा का जलार्पण कर रहे हैं. कांवरियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं.
शुक्रवार की देर रात से देवघर और भागलपुर के रास्ते काँवरियों की बड़ी संख्या चन्द्र ग्रहण के बाद रात 2 बजे से ही जलार्पण के लिए कतारबद्ध हो गये थे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास श्रावणी मेला का उदघाटन आज करेंगे। देवघर प्रस्थान से पूर्व अहले सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि भगवान शिव की नगरी देवघर में आज से पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ हो रहा है। मान्यता है कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक मनोकामना लिंग के दर्शन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए झारखण्ड सरकार ने विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं।
देवघर उपायुक्त देर रात तक मेला क्षेत्र में उदघाटन की तैयारियों का जायजा लेते दिखे। देवघर एसपी भी सभी थाना और ओपी के निरीक्षण में नज़र आये.
प्रत्येक पोस्ट पर दण्डाधिकारी पुलिस बल और सूचना सहायता शिविर के कर्मी उपस्थित हैं और मुस्तैदी से कार्य कर रहे है. रुट लाइनिंग में कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं.