Deoghar: हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में स्टेशन प्रबंधक द्वारा देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया। जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक के द्वारा इलाज कर दोनों को अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शीला देवी और उनकी बेटी रानी कुमारी दोनों गोड्डा जिले के गांधीनगर की रहने वाली है। दोनों बासुकीनाथ पूजा करने के लिए घर से निकली थी। बासुकीनाथ से ट्रेन पर सवार होकर गोड्डा अपने घर जाने के लिए निकली। तभी हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर गलत ट्रेन पर बैठने की जानकारी हुई। जिसके बाद दोनों मां बेटी हल्की तेज ट्रेन से कूद गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मामले की जानकारी बैद्यनाथ धाम ओपी की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।