Deoghar: देवघर साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर जिले के सारठ, मोहनपुर और सारवां थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुछताछ कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल, 32 फर्जी सिम तथा 02 एटीएम कार्ड बरामद किया है।
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं एवं कंपनी के वेबसाइट के लूप होल को चिन्हित कर लाभुकों को झांसे में लेकर ठगी करने का कार्य करते थे। बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी संतोष कुमार यादव, सचिन कुमार दास, मनोज मंडल एवं पिंटू कुमार दास साइबर थाना के विभिन्न मामलों में पूर्व का आरोपी रहा है।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में रिजवान अंसारी बसहाटांड़, पिन्टू कुमार दास, सचिन कुमार दास फुलचुआं, मनोज मंडल असहना, बिनोद महरा पथरअड्डा सभी सारठ थाना, सलीम अंसारी, जाहीद अंसारी ललुवाडीह थाना सारवां तथा संतोष कुमार यादव कटवन मोहनपुर थाना का रहने वाला है।