Patna Howrah Vande Bharat Train: पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया।
पटना हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का जसीडीह स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जसीडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखा वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया। इस पल के सैकड़ों लोग गवाह बने। जसीडीह के रास्ते वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए आतुर दिखे।
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पटना हावड़ा बंदे भारत ट्रेन बाबा धाम आने वाले भक्तों की सहूलियत के लिए खोला गया है। निशिकांत दूबे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हमेशा आम जनता की सुविधा के बारे में सोचते है। उन्हें इस बात से मतलब नहीं है कि किस राज्य में किसकी सरकार है।
जानकारी हो कि पटना -हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना से हावड़ा के मध्य लगभग 532 किमी की दूरी 06 घंटे 35 मिनट में तय करगी। जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 01 घंटा 30 मिनट कम होगा। यह ट्रेन पटना और हावड़ा से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन परिचालित की जायेगी।