spot_img
spot_img

Deoghar: अवैध कोयला लदा 11 मोटरसाइकिल और 18 साईकल जब्त, अंधेरे का फायदा उठा भागे चालक

Deoghar: देवघर जिला के चितरा पुलिस ने गत रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मंझलीबाद गांव के समीप अवैध कोयला लदे 11 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। साथ ही लौटने के क्रम में घोड़दौड़ मोड़ पर पुलिस ने अवैध कोयला लादे 18 साइकिल को भी जब्त कर थाना लाया। इस दौरान सभी बाइक व साइकिल चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

इधर पुलिस ने मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध 26/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस सम्बंध में एसआई सह प्रभारी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार रविदास ने कहा कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक से अवैध कोयले की ढुलाई की जा रही है। छापेमारी दल में एसआई वीरेंद्र कुमार रविदास के अलावा एएसआई बबलू कुमार, विजय कुमार मंडल सहित सशस्त्र बल शामिल थे। दूसरी ओर संयुक्त कार्रवाई में पहरुडीह गांव के समीप इसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस द्वारा करीब ढाई टन अवैध कोयला के अलावा चार साइकिल जब्त किया गया है।

वहीं जब्त साइकिल को थाना में सुपुर्द किया गया एवं कोयला को कोल डंप में जमा किया गया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!