Deoghar: देवघर नगर थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से धर्मशाला बुक कराने के नाम पर 26 हजार रूपये साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित कास्टर टाउन निवासी विनोद बिहारी शरण ने साइबर थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है।
शिकायत में कहा है कि हरिद्वार स्थित नकलंक धाम नामक धर्मशाला बुक करने के लिये गूगल से मोबाइल नंबर निकाला। उसके बाद उक्त नंबर पर वॉट्सएप कॉल किया। उसके बाद उसे बुक कराने के लिये गूगल पे के माध्यम से 26 हजार रूपये मांगा गया।
उसने पेमेंट कर दिया। रूपये भेजने के बाद उसे कुछ संदेह हुआ तो उसने वेबसाइट खोलकर उक्त धर्मशाला के बारे में जानकारी ली तो पता चला की उसमें ऑनलाइन बुकिंग की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। उपरांत वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा।