spot_img
spot_img

Deoghar: ड्रग इंस्पेक्टर और उसके सहयोगी को ACB ने नकदी के साथ दबोचा

ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप और उसके एक सहयोगी को ACB रांची और दुमका की संयुक्त टीम ने 18 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Deoghar/Madhupur: मधुपुर में बुधवार की दोपहर शहर के चांदमारी मुहल्ला निवासी दवा व्यवसायी आदिल रशीद से रिश्वत की मांग कर रहे ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप और उसके एक सहयोगी को ACB रांची और दुमका की संयुक्त टीम ने 18 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पशु दवाखाना के दवा विक्रेता आदिल रशीद ने बताया कि दुकान का लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा 50 घूस की मांग किया जा रहा था। काफी आरजू मिन्नत करने के बाद भी ड्रग इंस्पेक्टर नहीं मान रहे थे। तब थक हार कर एसीबी दुमका और रांची को मामले की शिकायत किया था।

बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर मदन कश्यप अपने रिश्तेदार के साथ मधुपुर के दवा दुकानों का निरीक्षण करते हुए दोपहर करीब 2.30 बजे चांदवारी स्थित दुकान पर आ गए। ड्रग इंस्पेक्टर और उसके साला को विजिलेंस की टीम ने 18 हजार रुपया घूस लेते मेरे घर से रंगे हाथों पकड़ा है।

एसीबी की टीम दोनों आरोपी और आवेदक को साथ लेकर दुमका रवाना हो गई। इधर इस बाबत मधुपुर के दवा दुकानदारों ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर अक्सर अपने रिश्तेदार के साथ दुकानों का निरीक्षण करने के नाम पर क्षेत्र में अवैध वसूली करते थे। अक्सर मधुपुर क्षेत्र में घूमते थे। बुधवार को भी कई दुकानदारों से अवैध वसूली की गई थी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!