
Deoghar: देवघर से बड़ी खबर है। मंगलवार को दो बार सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टरों के साथ हुए मारपीट के विरोध में डॉक्टरों ने बड़ा फैसला लिया है। देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत 19 डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफ़ा पत्र मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा है।

झासा की बैठक में चिकित्सकों ने ये निर्णय लिया है। डॉक्टरों ने सिविल सर्जन के समक्ष अपनी मांग पत्र सौपते हुए कहा है कि मांग नहीं पूरी होने पर इसे इस्तीफ़ा समझा जाए।
चिकित्सकों की मांग है कि
1. मारपीट करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की जाये।
2. पुलिसकर्मी और पीसीआर वैन जिन्होंने सदर अस्पताल में उपद्रव किया उनकी बर्खास्तगी की जाये।
3. 24*7 चार सशस्त्र पुलिसकर्मी की व्यवस्था की जाये, जिसकी उपस्तिथि पंजी ऑन ड्यूटी डॉक्टर के पास होगी।
4. सभी डॉक्टरों को शस्त्र का लाइसेंस दिया जाये जो खुद की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
बता दें कि मंगलवार की अहले सुबह ऑन ड्यूटी डॉक्टर डॉ. कुंदन के साथ सदर अस्पताल आये एक मरीज और उसके परिजनों द्वारा मारपीट की गयी। जिसके विरोध में सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर दिया था। इस बीच दोपहर में एक अन्य डॉक्टर डॉ. दिवाकर पासवान के साथ किसी मरीज के परिजनों ने मारपीट की। जिससे आक्रोशित चिकित्सकों ने झासा की बैठक में इस्तीफा का फैसला लिया है।