spot_img

Deoghar के जसीडीह से लूटा गया ऑटो Madhupur आमबगान से बरामद

बुधवार की सुबह जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के पास से लूटा गया ऑटो मधुपुर से बरामद हुआ है।

Deoghar: बुधवार की सुबह जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया के पास से लूटा गया ऑटो मधुपुर से बरामद हुआ है। रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने मधुपुर आमबगान से ऑटो लावारिस हालत में बरामद किया है। पुलिस ऑटो को जब्त कर थाना ले आई है।

जानकारी हो कि बुधवार की सुबह जसीडीह की चकाई मोड़ पर लगे ऑटो में चार लोग मास्क पहन कर इंडियन ऑयल टर्मिनल जाने की बात कह सवार हुए और रास्ते में चालक सुधीर यादव को नशीला पदार्थ सुंघा बेहोश कर दिया। जिसके बाद चालक के जेब से 500 रुपया और ऑटो लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत चालक ने जसीडीह थाना में की थी।

पुलिस ने लुटे गए ऑटो को मधुपुर स बरामद कर लिया है। हालाँकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!