spot_img
spot_img

Dumka: रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या!, पुलिस जुटी तफ़्तीश में

जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-जसीडीह रेलवे मार्ग (Dumka-Jasidih Railway Route) पर मुंडमाला गांव के समीप रविवार को एक 18 वर्षीय युवती का शव जामा पुलिस ने बरामद किया है।

Dumka: जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-जसीडीह रेलवे मार्ग (Dumka-Jasidih Railway Route) पर मुंडमाला गांव के समीप रविवार को एक 18 वर्षीय युवती का शव जामा पुलिस ने बरामद किया है। मृतका की पहचान जामा थाना क्षेत्र के जिरुलिया गांव के विजय हांसदा की 18 वर्षीय पुत्री उषा हांसदा के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंडमाला गांव के समीप दुमका जसीडीह रेलवे ट्रैक पर एक युवती का शव बरामद किया गया है। शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

परिजनों के अनुसार युवती शनिवार को बैंक जाने के लिए घर से दोपहर को निकली थी जो लौट कर घर नहीं आयी। घटना के बाद जामा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!