spot_img

Dhanbad में कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसी, दो महिलाओं की मौत!, छह घायल

जिले में कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से गुरुवार को एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

Dhanbad: जिले में कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से गुरुवार को एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक युवती और एक महिला शामिल हैं।

बताया जाता है कि जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के मुराईडीह फॉर एच पैच (निकट चिटाही बस्ती) में कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से टुंडू बरमसिया की युवती (20) और महिला (55) की मौत हो गयी।बाघमारा विधायक ढुलू महतो के आवास से कुछ ही दूरी पर ये घटना घटी है। घटना की सूचना मिलते ही लोग पहुंचे और शवों को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने आनन-फानन में इनका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतकों में दोनों रिश्ते में नानी और पोती हैं, जबकि छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।

नानी और पोती का कर दिया गया अंतिम संस्कार

चाल धंसने से मौत की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए धनबाद भेज दिया गया है। घटनास्थल पर खून के जगह-जगह धब्बे दिख रहे थे। इसके साथ पानी के बोतल, कोयला भरा हुआ बोरा, एक जोड़ा चप्पल पड़ा हुआ था। घटना से चिटाही बस्ती, टुंडू और बरमसिया में मातम छाया हुआ है। लोगों ने आनन-फानन में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!