Ranchi: कोडरमा जिले के डोमचांच थाना अंतर्गत सिमरिया गांव में गुरुवार को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में मातम है। बताया जाता हैं कि सिमरिया स्थित मनआहर तालाब में तीनों बच्चों समेत कई लोग नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीनों बच्चे पानी में डूब गए।
इन्हें पानी मे डूबता देख शोर मचाया गया और तब पानी से बाहर निकाला गया। दो बच्चों की वहीं मौत हो गयी, जबकि तीसरे को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।
मृतक बच्चों की पहचान पुष्कर कुमार (6 वर्ष, पिता पिंकू यादव), खुशी कुमारी (5 वर्ष, पिता अनिल सिंह) व नीतीश कुमार (8 वर्ष, पिता रघु यादव) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डोमचांच थाना प्रभारी शशिकांत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चों के शव को कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया।