Deoghar: देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के कमर साली गांव में लूट की बड़ी घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया है। घटना रविवार की देर रात की है। जहां 8 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना अंजाम को दिया है।
बताया जा रहा कि आठ की संख्या में डकैत कांग्रेस मंडल के घर बांस के सहारे छत पर चढ़कर घर में घुसे और गृहस्वामी के दो पुत्र रंजीत मंडल व लाखो शाह साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। डकैतों ने घर में रखा जेवरात, नगदी समेत लाखों के सामान लूट लिए और फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह सदल बल देर रात दो बजे करीब ही घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। वहीं, मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी है। अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी जारी है।