spot_img

Deoghar: पेड़ से लटका मिला शव, एक सप्ताह में दूसरी घटना, लोग दहशत में

देवघर जिले के पथरड्डा थाना के बोचबांध गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब गांव के ही 21 वर्षीय युवक राजीव राय का शव गुरुवार को घर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।

Deoghar: देवघर जिले के पथरड्डा थाना के बोचबांध गांव में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब गांव के ही 21 वर्षीय युवक राजीव राय का शव गुरुवार को घर के पीछे पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंचे पथरड्डा थाना पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और घटना कि जानकारी परिजन व ग्रामीणों से लिया।

मृतक युवक की मां उषा देव्या ने पुलिस को बताया कि सब कुछ ठीक-ठाक था। बुधवार की रात सबों ने एक साथ घर में बैठकर मछली चावल खाया था। उसके बाद सभी सो गये थे। सुबह उठकर देखे तो बेटा बिस्तर पर नहीं है। तभी बेटे को देखने घर से बाहर निकली तो आम के पेड़ में बेटे के शव को झूलते देखा। वहीं हो-हल्ला करने पर गांव के लोग भी जमा हो गये और लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

वहीं, परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने पर आसपास के लोगों का कहना है कि युवक ने खुद आत्महत्या कर लिया है या फिर उसका हत्या करके उसे पेड़ से लटकाकर आत्महत्या करने का रंग दिया जा रहा है। ये गुत्थी रहस्यमय बना हुआ है। वहीं पुलिस ने भी शव का बगैर पोस्टमार्टम कराये उसे परिजनों को सौप दिया है और परिजनों द्वारा मृतक युवक का दाह संस्कार भी कर दिया गया है। जबकि कई लोगों का कहना था कि शव का पोस्टमार्टम करने से सच्चाई का पता चलता कि युवक ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। कई लोग पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल उठा रहे है।

इधर, एक सप्ताह के अंदर बोचबांध में घटी ये दूसरी घटना है जिससे दहशत का माहौल है। बीते 18 मार्च को बोचबांध गांव के तीन घरा टोले में भी 17 वर्षीय चंदन यादव का शव घर के पिछवाड़े के एक पेड़ पर फंदे से झूलता हुआ पाया गया था और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। तभी दूसरी घटना घट गई है। 

वहीं पथरड्डा थाना पुलिस भी एक सप्ताह के अंदर घटी दूसरी घटना से हैरान दिख रही थी। इधर एसडीपीओ धीरेन्द्र नारायण बंका से पूछे जाने पर बताया गया कि आखिर परिजन शव का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराने के लिए तैयार हुए, इसकी भी जांच की जायेगी और पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच कर अग्रतर कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!