spot_img
spot_img

उड़ान भरने को तैयार हैं न! Deoghar Airport को Indigo व SpiceJet ने नेटवर्क से जोड़ लिया है …..

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से उड़ान भरने को आप तैयार हैं न! और अगर नहीं हैं तो जल्द तैयारी कर लीजिये क्योंकि ऊँगली पर गिनते हुए दिन पार हो जाएंगे और देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा (air service) शुरू हो जाएगी।

Deoghar: देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) से उड़ान भरने को आप तैयार हैं न! और अगर नहीं हैं तो जल्द तैयारी कर लीजिये क्योंकि ऊँगली पर गिनते हुए दिन पार हो जाएंगे और देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा (air service) शुरू हो जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि तय करने की कवायद शुरू हो गयी है। कभी भी पीएम से मुलाकात के बाद देवघर एयरपोर्ट उद्घाटन की तारिख घोषित हो सकती है तो दूसरी ओर एयरलाइन्स कंपनिया भी इस शुरुआत के लिए अपनी तैयारी में जुटी हैं।

देवघर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट व इंडिगो (SpiceJet and Indigo) को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिलने के बाद दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने देवघर एयरपोर्ट को अपने नेटवर्क से जोड़ लिया है। स्पाइसजेट व इंडिगो ने इसकी रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दी है। दोनों एयलाइंस कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, रांची व बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए गंतव्य के तौर पर देवघर एयरपोर्ट को ऐड किया है। अब एयरलाइंस कंपनियां गंतव्य स्थान तक उड़ान भरने वाले एयरपोर्ट के अनुसार देवघर एयरपोर्ट से टाइम टेबल तय करेगी।

बताया जाता है कि शुरुआत में दोनों कंपनियां आवंटित स्लॉट के अनुसार सप्ताह में तीन-तीन दिन देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत करेगी। बाद में यात्रियों का डिमांड बढ़ने के अनुसार उड़ानों की संख्या बढ़ायी जायेगी। टिकटों की बुकिंग के लिए देवघर एयरपोर्ट को दोनों कंपनियां अभी अपने मोबाइल एप व पोर्टल में अपडेट करने में जुटी है।

देवघर एयरपोर्ट के विधिवत उदघाटन के बाद दोनों एयरलाइंस कंपनियों के मोबाइल एप व ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स (Mobile app and online travel portals) में टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!