spot_img
spot_img

Mahashivratri को लेकर बाबानगरी में चाक-चौबंद व्यवस्था, DC-SP ने लिया रूट लाइन का जायजा

महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है।

Deoghar: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं के लिए की गयी विभिन्न व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा देवघर मंजुनाथ भजंत्री और एसपी धनंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

डीसी-एसपी रुटलाईन (सरकार भवन, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू काम्प्लेक्स) के फाइनल तैयारियों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विद्युत प्रमंडल देवघर, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सारी तैयारियों व सुविधाओं पर नजर बनाए रखें, ताकि श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन द्वारा सुगम एवं सुलभ जलार्पण मुहैया कराई जा सके। 

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित जलार्पण को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। साथ ही साथ भीड़ कंट्रोल करने के उदेश्य से बीएड कॉलेज परिसर के अलावा क्यू कॉम्पलेक्स के अंदर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, जहां श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी है।

आगे उपायुक्त ने कहा कि सम्पूर्ण रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। वहीं श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के उदेश्य से क्यू कॉम्प्लेक्स व मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराया गया है, जिसकी निगरानी अनुमंडल पदाधिकारी देवघर की अगुवाई की जायेगी। साथ ही एनडीआरएफ, क्यूआरटी, एम्बूलेंस, दमकल एवं सफाई की टीम चौबिसों घंटे एक्टिव में मोड में मेला क्षेत्र में कार्य करेगी। 28 फरवरी, 01 मार्च व 02 मार्च को चार पालियों में दण्डाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में की गयी है, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाथबाड़ी में शीघ्रदर्शनम कूपन काउंटर की व्यवस्था

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस वर्ष नाथबाड़ी में शीघ्रदर्शनम कूपन काउंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ हीं इस बार एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को भी श्रद्धालु शीघ्रदर्शनम कूपन रात्रि 9ः00 बजे तक ले सकते हैं। 

प्रयाप्त पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को किया गया है प्रतिनियुक्त

इसके अलावे पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे रुट लाइन एवं मंदिर के क्षेत्र में प्रयाप्त पुलिस पदाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई हैं। इसमें 7 पुलिस उपाधीक्षक, 36 इंसपेक्टर एवं 334 एस०आई० व ए०एस०आई० की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। साथ हीं श्रद्धालुओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को सेवा भाव व चौकस रहकर कार्य करने का निदेश दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराया जा सके।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!