spot_img

Jharkhand: गिरिडीह के बेंगाबाद में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलेदा गांव में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी के शव पेड़ से लटके पाये गये।

Giridih /Ranchi:गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीलेदा गांव में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की और उसके प्रेमी के शव पेड़ से लटके पाये गये। दोनों के गले में एक ही दुपट्टे से फंदा लगा था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया गया कि मोतीलेदा गांव निवासी बिरजू रजक की बेटी 13 वर्षीय रोहिणी कुमारी और छाताबाद निवासी चांदसी पासी के 18 वर्षीय बेटे ज्योतिष कुमार पासी के बीच पिछले कुछ अरसे से प्यार था। मामला आत्महत्या का है या हत्या का, यह अब तक पता नहीं चल पाया है।

ग्रामीणों के अनुसार ज्योतिष गुरुवार को प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था और इसके बाद दोनों कहीं घूमने निकले थे। लड़की जब काफी देर तक नहीं लौटी, तो परिजनों ने ज्योतिष पर अपहरण का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद थाना में आवेदन किया।

पुलिस आवेदन पर कार्रवाई करती, इसके पहले ही दोनों के शव मोतीलेदा स्थित पेड़ में लटके पाये जाने की सूचना मिली। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

बता दें कि झारखंड में पिछले पंद्रह दिनों के भीतर अब तक चार प्रेमी युगलों ने या तो आत्महत्या कर ली या उनकी हत्या कर दी गई।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!