दुमका: तालझारी थाना क्षेत्र के काजू पहाड़ से पुलिस ने एक नाबालिग युवती का शव बरामद किया है। बरामद शव की शिनाख्त तालझारी थाना क्षेत्र के ही डुमरिया गांव के निवासी के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को युवती घर से निकली थी जिसका शव मंगलवार शाम पुलिस द्वारा बरामद करने की सूचना मिली।
परिजनों के अनुसार शीतलपुर गांव के एक युवक के साथ मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने कथित प्रेमी पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव काजू पहाड़ में फेंक देने का आरोप लगाया है।
वही थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का ही लग रहा है। बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है ।साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है