रांची: राजधानी रांची में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के बजाय पीसीआर वैन(PCR Van) खड़ा कर शराब का सेवन कर रहे पुलिसकर्मियों का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ है। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।
पीसीआर- 10 के पुलिसकर्मी गोंदा थाना क्षेत्र स्थित रॉक गार्डन के अंदर पीसीआर वैन को खड़ा कर एक कमरे में शराब का सेवन करने का वीडियो वायरल हुआ है। खुद पुलिसकर्मी ही लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे है। इस संबंध में SSP सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि मामले का वायरल वीडियो को लेकर सीसीआर डीएसपी को जांच का निर्देश दिया गया है। मामले में शीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीते एक मार्च को SSP ने पीसीआर 28 के सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। पीसीआर 28 के पुलिसकर्मियों पर एक पशु गाड़ी को पैसा लेकर छोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल( video Viral) होने के बाद एसएसपी ने यह बड़ी कार्रवाई की थी। मामला सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का था।