मधुपुर (देवघर)
देवघर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि अनुमंडल के पालोजोरी थाना अंतर्गत भुरकुंडी पुल के पास कुछ अपराधकर्मी एकत्रित होकर डकैती करने की योजना बना रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ अमोल नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में थाना प्रभारी पालोजोरी, चितरा, सारठ, खागा और पुलिस निरीक्षक मनोज कुजूर के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर 5 अपराधकर्मी को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि सभी अपराधकर्मी किसी अपराध की योजना बना रहे थे। इस संबंध में पालोजोरी थाना में कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में पालोजोरी ब्लॉक रोड निवासी संतोष पंडित, रधुनाथपुर गांव का मो. बाबर अंसारी, ठेंगाडीह निवासी नदीम अली, कंडरासाल निवासी राहुल कुमार साह और भुरकुंडी गांव निवासी विकास कुमार यादव शामिल हैं।
आरोपियों के पास से 36450 रुपया नगद, एक देशी कट्टा, एक गोली, तीन चाकू, 5 मोबाईल, विदेशी शराब आधा बोतल, तीन मोटरसाइकिल और एक लाठी बरामद किया गया।
छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमोद नारायण सिंह, पालोजोरी थाना प्रभारी रवि शंकर, थाना प्रभारी चितरा अनिल कुमार शर्मा, पुलिस निरीक्षक पालोजोरी मनोज कुजूर, बिरेन्द्र कुमार रविदास, नन्दु पैरा शामिल थे।