spot_img

Santhal Pargana में जल्द होगा High Court के बेंच का गठन: केंद्रीय कानून मंत्री

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: संथाल परगना में जल्द ही हाईकोर्ट के बेंच का गठन होगा। इस दिशा में सकारात्मक पहल की कोशिश शुरू कर दी गई है। जिसकी जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के हवाले से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

सांसद ने बताया कि जल्द ही संथाल परगाना में झारखंड हाईकोर्ट के बेंच का गठन किया जाएगा ताकि इस इलाके के लोगों को न्याय के लिए बार-बार रांची नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि कानून मंत्री ने जानकारी दी है कि 28 मई को नई पार्लियामेंट भवन के उद्घाटन के बाद कानून मंत्री सभी अधिकारियों के साथ जिसमें उनकी मौजूदगी भी रहेगी बैठक कर इस दिशा में आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिसके लिए राज्य सरकार से आग्रह किया जाएगा कि हाई कोर्ट बेंच के लिए जमीन उपलब्ध कराया जाए।

सांसद निशिकांत ने उम्मीद जताई है कि कानून मंत्री के इस पहल से संथाल परगना जैसे पिछड़े इलाके में हाई कोर्ट की बेंच के गठन हो जाने से आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!