नई दिल्ली: देश ने शुक्रवार को एक दिन में एक करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके(Covid Vaccine) लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे कोरोना के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताते हुए अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “रिकॉर्ड टीकाकरण (Record vaccination) संख्या आज एक करोड़ को पार करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। टीका लगवाने वालों और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वालों को बधाई।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 27 अगस्त को कुल एक करोड़ 64 हजार 32 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ देश में अब तक कुल टीके की 62,17,06,882 खुराक दी जा चुकी है। 48,08,78,410 लोगों को टीके की एक खुराक दी गईहै तो 14,08,28,472 दोनों टीके ले चुके हैं।