Kolkata: कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई। कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही मतों की गिनती में शुरुआती एक घंटे में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) 62 वार्डों में आगे चल रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीन वार्डों में आगे है।
जिन वार्डों में भाजपा आगे है उनमें 22 नंबर वार्ड से उम्मीदवार मीना देवी पुरोहित भी शामिल हैं जो कोलकाता नगर निगम की पूर्व उप मेयर रह चुकी हैं। इसके अलावा 23 नंबर वार्ड से विजय ओझा भी आगे हैं जो कई बार जीत चुके हैं।
इसके अलावा 98 नंबर वार्ड से वाम मोर्चा के मृत्युंजय चक्रवर्ती और 10 नंबर वार्ड से सीपीएम उम्मीदवार करुणा सेनगुप्ता आगे चल रहे हैं। 45 नंबर वार्ड से दिग्गज कांग्रेस नेता संतोष पाठक बड़े वोटों के अंतर से आगे हैं। जबकि 137 और 141 नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।