Uttarkashi: उत्तराखंड में चार धाम रेल नेटवर्क (Char Dham Rail Network in Uttarakhand) का काम जोरों शोरों से चल रहा है। ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh – Karnprayag rail line) पर काम चल ही रहा है, उधर ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन (Rishikesh-Uttarkashi Rail Line) के निर्माण के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे के उपरांत डीपीआर तैयार कर ली गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की और इस बारे में उन्हें अवगत कराया। सीएम धामी ने ऋषिकेश-डोईवाला रेलवे ट्रैक के निर्माण की अनुमति देने का भी अनुरोध किया, क्योंकि डोईवाला से ही उत्तरकाशी के लिए रेल रूट होगा। अब आपको ऋषिकेश उत्तरकाशी रेलवे लाइन के बारे में भी खास बातें बता देते हैं।
सबसे खास बात ये है कि ये रेलवे लाइन 24 हजार करोड़ की अनुमानित लागत से बनकर तैयार होगी।
इस परियोजना में कुल मिलाकर छोटी बड़ी करीब 17 सुरंग होंगी। 19 रेलवे ब्रिज डोईवाला उत्तरकाशी रेल लाइन की खूबसूरती बढ़ाएंगे। उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक 12 रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं।उत्तरकाशी से ऋषिकेश तक रेल लाइन 122 किमी लंबी होगी।
यह रेल लाइन राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही कृषि-बागवानी और स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग में मददगार साबित होगी। डोईवाला से उत्तरकाशी का सफर 2 घंटे में पूरा हो जाएगा।