spot_img

Big Action: योगी ने सोनभद्र के DM को किया Suspend

भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई (big action on corruption) करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने सोनभद्र के जिलाधिकारी टी.के. शिबू (Sonbhadra District Magistrate T.K. shibu) पर यूपी चुनाव के दौरान खनन और निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

Lucknow: भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई (big action on corruption) करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने सोनभद्र के जिलाधिकारी टी.के. शिबू (Sonbhadra District Magistrate T.K. shibu) पर यूपी चुनाव के दौरान खनन और निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरोपों की जांच वाराणसी संभाग के आयुक्त को सौंपी गई है।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शिबू के खिलाफ खनन, जिला न्यास समिति व अन्य निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। टीके शिबू को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!