Lucknow: भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई (big action on corruption) करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने सोनभद्र के जिलाधिकारी टी.के. शिबू (Sonbhadra District Magistrate T.K. shibu) पर यूपी चुनाव के दौरान खनन और निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरोपों की जांच वाराणसी संभाग के आयुक्त को सौंपी गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार शिबू के खिलाफ खनन, जिला न्यास समिति व अन्य निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। टीके शिबू को राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है।