spot_img
spot_img

Jharkhand: सरकारी स्कूलों में इस साल नहीं होगी गर्मी की छुट्टियां

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government of Jharkhand) ने निर्णय लिया है कि इस बार सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रद्द रहेंगी।

Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government of Jharkhand) ने निर्णय लिया है कि इस बार सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां रद्द रहेंगी। इस दौरान कक्षा एक से 12वीं तक की विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई पूरी हो सके। उनका अधूरा पाठ्यक्रम पूरा हो सके। इस अभियान को सरकार ने ”निदानात्मक शिक्षा” नाम दिया है।

जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस दिशा में अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। झारखंड के सभी 24 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसकी सूचना भी भेज दी गई है। विभाग ने कहा है कि अप्रैल से जून महीने के बीच कक्षा एक से 12वीं तक स्टूडेंटस के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएं। यह कदम कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने की वजह से उठाया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण झारखंड में सभी सरकारी स्कूल लंबे समय तक बंद थे। इस कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इस नुकसान की भरपाई के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने की पहल की जा रही है। निदानात्मक शिक्षा नामक इस अभियान के तहत शिक्षक स्कूल आएंगे और कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!