Deoghar: सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार देर शाम तक अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई। वहीं सात लोग घायल हो गये हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 9:30 बजे देवघर-दुमका सड़क पर मोहनुपर थाना क्षेत्र के डुमरथर मोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सोनारायठाढ़ी थाना के कुसुंमथर गांव निवासी सचिन कुमार सिंह उम्र 22 की मौत घटना स्थल पर हो गया । मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया ।
घटना के संबंध में बताया कि वह देवघर बाइक से गया था। लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया । जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया है।
वहीं दूसरी घटना नगर थाना के बरमसिया के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से राहगीर रमेश रमानी 55 वर्ष घायल हो गया है।
जसीडीह थाना के खोरीपानन गांव के पास बाइक से गिर कर एक महिला घायल हो गयी है। घायल महिला मीना कुमारी ने बतायी कि पति के बाइक पर बैठ कर बांका जा रही थी। इसी क्रम में खोरीपान्न गांव के पास स्पीड ब्रेकर में गाड़ी उछली तो अनियंत्रित होकर गीर गई। जिससे वह घायल हो गयी है।
जसीडीह थाना के अंधरीगादर गांव के पास अज्ञात ऑटो चालक ने राहगीर राजू तुरी को धक्का मार कर फरार हो गया । जिससे वह घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया ।
वहीं मोहनपुर थाना के चितरपोका गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक चालक भवानी दास घायल हो गया है।
वही बाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बिहार के एक महिला श्रद्धालु घायल हो गयी है।
वहीं रिखिया थाना के पुनसिया के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से पुलिस कर्मी घायल हो गया है। जिसकी हालत डॉक्टर ने देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी ओपी प्रभारी को दे दी गई । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।