Deoghar: बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत टिकलापुर गांव निवासी कुंदन कुमार की हत्या के मामले में आरोपी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर के रहने वाले आरोपी उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी (पिता मो इस्लाम अंसारी) को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 30 मार्च को गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के समीप सड़क किनारे कुंदन की लाश मिली थी। मृत कुंदन कुमार के परिजनों द्वारा 29 मार्च को अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था।
थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि तकनीकी सेल के सहयोग से इस कांड का उद्भेदन किया गया, जिसमें मारगोमुंडा के रहने वाले उस्मान अंसारी की हत्याकांड में संलिप्तता पायी गयी। आसनसोल (प बंगाल) से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया अनुसंधान में पता चला कि कुंदन स्कॉर्पियों चलाता था। 28 मार्च को बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन से अपराधियों ने इसके वाहन को भाड़े पर लेकर रास्ते में इसकी हत्या कर शव को गिद्धौर थाना सीमा क्षेत्र संसारपुर गांव के समीप फेंक दिया व फरार हो गये थे। स्कार्पियो को धनबाद ले जाकर चंदन चौधरी नामक व्यक्ति को बेच दिया था। उन्होंने बताया कि उस्मान अंसारी उर्फ अरमान अंसारी शातिर अपराधियों की फेहरिस्त में शुमार है। उस पर देवघर जिले के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं।