Jamshedpur: अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक (US Consul General Melinda Pavek) 25 अगस्त को एक्सएलआरआई जमशेदपुर (XLRI Jamshedpur) आएंगी। पावेक एक्सएलआरआई के ई-सेल के विद्यार्थियों को सप्लाई चेन मैनेजमेंट की चुनौतियों के साथ इस क्षेत्र में क्या कुछ संभावनाएं हैं, इसकी जानकारी देंगी। इसके लिए एक्सएलआरआई प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सरकार जनजातीय समुदाय को उद्यमिता से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही कई संगठन और संस्था इस पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्सएलआरआई जमशेदपुर भी एक पहल कर रहा है।
मेलिंडा पावेक यूएस में उच्च अध्ययन के लिए विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क कार्यशालाएं, पाठ्यक्रम, शैक्षिक मार्गदर्शन, एसटीईएम, शिक्षा, उद्यमिता से जुड़ी जानकारी देंगी। इससे एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा।
अमेरिका की महावाणिज्य दूत मेलिंडा पावेक ने अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास कोलकाता में 12 अगस्त 2021 से अपने कार्य की शुरुआत की थी। इससे पूर्व वह टोक्यो दूतावास में विज्ञान, नवाचार और विकास के मामले में काउंसलर के पद पर कार्य कर चुकी हैं।
पावेक पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित यूएस दूतावास में सुपरवाइजर जनरल सर्विस ऑफिसर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। मेलिंडा पावेक का लंबा कार्य अनुभव है। पावेक जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी में सप्लाई चेन सीनियर अनालिस्ट के पर पर भी कार्य कर चुकी हैं।