spot_img

Deoghar: चौराहा के नामकरण को लेकर भिड़े दो पक्ष, दो घायल

Deoghar: देवघर जिले के सत्संग-भिरखीबाद बायपास सड़क के जनकपुर गांव के पास चौराहे के नामकरण को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गयी। मारपीट में एक पक्ष के दो व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है।

जानकारी के अनुसार जनकपुर और लालपुर गांव निवासी के बीच बायपास सड़क निर्माण के बाद चौराहे के नामकरण को लेकर बीते एक माह से तनाव चल रहा था। गुरुवार को लालपुर गांव निवासी की ओर से स्वतंत्रता सेनानी स्व‌ जयनारायण सिंह के नाम से चौराहे पर शिलापट लगाने के लिए विधायक को आमंत्रित किया गया था।जिसकी जनकपुर वालों को भनक लग गयी। जिसके बाद भारी संख्या में जनकपुर के लोग मौके पर पहुंचकर कर विरोध करने लगे और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। घटना में लालपुर गांव के ज्वाला सिंह और चंदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना को लेकर लालपुर गांव निवासी ज्वाला सिंह की ओर से जनकपुर गांव के सात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। वहीं खबर लिखे जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन‌ देने की तैयारी की जा रही थी।‌

इधर, मारपीट के दौरान सड़क पर काफी भीड़ होने के कारण लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को मिलने पर प्रभारी सह थाना प्रभारी जिशान अख्तर सदलबल मौके पर पहुंचे और आवागमन की शुरुआत करायी।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!