Deoghar: देवघर नगर थाना इलाके के जटाही मोड़ सलोनाटांड इलाके से एक स्कार्पियो वाहन चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया हैं। मामले को लेकर मुकेश कुमार ने नगर थाना मे आवेदन देकर शिकायत किया है।
कहा है कि वह मूल रूपये से पटना जिला के बाढ़ का रहने वाला है। कहा है कि 17 मार्च को चांदन से लौट कर रात 8.30 बजे के आसपास स्कार्पिओ संख्या JH-15S-6148 को जटाही सलोनाटांड स्थित अपने घर के पास लगा दिया। दूसरे दिन सुबह जब उठा तो देखा कि वाहन गायब है।
उसके उपरांत वाहन की काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। आवेदन लेकर नगर पुलिस पड़ताल मे जुट गई है।