Deoghar: देवघर नगर थाना इलाके के शिवराम झा चौक के पास वाहन में सो रहे एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर छत्तिसगढ़ के जंजगीर जिला के सकुली निवासी राजकुमार विजयवार ने नगर थाना में शिकायत किया है।
कहा है कि उसके साथ आये अन्य लोग एक यात्री विश्रामालय में आराम कर रहे थे। वह जिस वाहन से देवघर पूजा करने आया था उसी में सो गया था। सुबह जब उसकी निंद खुली तो वाहन में रखा मोबाइल गायब मिला। आवेदन लेकर नगर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।