Deoghar: देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय गौतम केशरी की मौत आग से झुलसने की वजह से हो गई है। घटना गुरुवार शाम की है।
घटना के संबंध में बैद्यनाथधाम ओपी के पुलिस पदाधिकारी को दिए बयान में गौतम की पत्नी मधु देवी ने बताया कि उसके घर के पास बाड़ी है। जहां आम, कटहल सहित अन्य कई पेड़ लगे है। बाड़ी में काफी घास व झाड़ी उग गया था। जिससे साफ करने के लिए उसके पति गौतम ने आग लग दिया। आग लगाते ही चारों ओर फैल गया। जिससे बचने के लिए वह दौड़ने लगे। इसी क्रम में गिर पड़े। जिससे बचाने के लिए पुत्र वहां पहुंचा लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुके थे।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया। बोकारो ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल वापस आने के बाद चिकित्सक ने की। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया।