Deoghar: देवघर सदर अस्पताल परिसर से फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सिविल सर्जन युगल किशोर चौधरी ने जागरूकता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। वहीं फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने को लेकर घर-घर जाकर दवा खिलाने की व्यवस्था है।
कार्यक्रम के संबंध में सीएस युगल चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह एमडीएफ 2023 का कार्यक्रम 10 से 25 फ़रवरी तक चलेगा। इस बीच में जो भी व्यक्ति अस्पताल पहुंचेंगे उन्हें फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए इस से सम्बंधित दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही साथ विभाग के कर्मियों द्वारा लोगों के घर-घर पहुंचकर दवा खिलाया जाएगा। ताकि लोग इस बीमारी से बचे रहें।