Deoghar: गृह मंत्री अमित शाह के देवघर दौरे से एक रोज पहले शाम के वक्त गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टावर चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक मशाल जुलूस निकाला।
इस मौके पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि संथाल के धरती पर अमित शाह के आगमन को लेकर जहां युवाओं में भारी उत्साह है वही पूरे देवघर के लोग अमित शाह की अगवानी के लिए पलक पावडे बिछा के बैठे हैं ।उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि कल अमित शाह की जो रैली होनी है वह ऐतिहासिक होगी।
आपको बता दें कि अमित शाह देवघर के इंडस्ट्रियल एरिया में नैनो खाद फैक्ट्री इफको की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा एक विजय जुलूस रैली को भी संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं अमित शाह देवघर के रामकृष्ण मिशन के शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे। जिसके बाद यहां के स्थानीय गार्डन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रविवार की सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।