Deoghar: देवघर-चितरा एस पी माइंस चितरा कोलियरी के महाप्रबंधक ए. के.आनंद के साथ खुन गांव के विस्थापितों की बैठक कोलियरी के महाप्रबंधक कार्यालय में हुई। जिसमें खुन गांव स्थित बजरंग बली मंदिर,शिव पार्वती मंदिर व बाबा दुबे मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर अहम चर्चा हुई।
जिसमे बाबा दुबे मंदिर को 8.2.23 बुधवार और बजरंग बली मंदिर 22 फरवरी और शिव परवर्ती मंदिर का 23 फरवरी को प्राणप्रतिष्ठा होने का शुभ दिन तय की गई है।.साथ ही साथ वीस्थापित स्थल बनवारी डंगाल पर जाने के लिए मुख्य रोड को सीधी व चौड़ीकरण के साथ साथ स्टेडियम,पार्क व 10 नंबर में रोड सेल के लिए अलग काटा बनवाने को लेकर भी चर्चा की गई ।
मोके पर उपस्थित अखिल झारखण्ड कोयला श्रमिक संघ सचिव अरूण महतो,यूनियन नेता,अभिकर्ता राम शुभग चौधरी,एस एन शुक्ला,एरिया इंजीनियर गौरव कुमार ,आजसू नेता सह यूनियन नेता अरूण महतो महतो,नरेश महतो,संतोष महतो आदि उपस्थित थे।