spot_img

Jharkhand के आदित्य गौरव बने भारत के नंबर वन पहलवान

अंडर-15 नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के आदित्य कुमार गौरव ने इतिहास रचते हुए 52 किग्रा ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

Ranchi: पटना में आयोजित अंडर-15 नेशनल रैंकिंग कुश्ती (under-15 national ranking wrestling) प्रतियोगिता में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (Jharkhand State Sports Promotion Society) के आदित्य कुमार गौरव ने इतिहास रचते हुए 52 किग्रा ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक (Greco-Roman gold medal) प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता 31 मार्च से खेली जा रही थी। साथ ही इस प्रतियोगिता में चार और पहलवानों ने झारखंड की झोली में कांस्य पदक डाला। इनमें आकाश कुमार महतो, विकास कश्यप, स्नेहा कुमारी और सिमरन विल्सन ने कांस्य पदक जीत कर राज्य का मान बढ़ाया।

झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी विशेषता रही कि इसके प्रत्येक वजन भार में पूरे भारत देश से 100-100 से भी अधिक पहलवानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!