spot_img
spot_img

Deoghar: दिसम्बर 2022 में 32 चालकों के ड्राईवरी लाईसेंस को किया गया रद्द, DC का आदेश-जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से हो अनुपालन

Deoghar: मंगलवार को देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए अवैध पार्किंग की समस्या का स्थायी निदान करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर वाहनों का पड़ाव किया जाता है जिस वजह से यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निदेश दिया गया कि उक्त वाहनों को जब्त करते हुए मोटर वेहिकल अधिनियम के तहत उचित कार्यवाई किया जाय। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करें, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। साथ ही वर्तमान में सड़क पर सुरक्षित वाहन चालन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। साथ ही उपायुक्त ने जगह-जगह चौक चौराहों पर ट्रैफिक उल्लंघन करने पर विभिन्न नियमों एवं उनके अंतर्गत दंड के प्रावधानों से संबंधित बोर्ड लगाने का निर्देश दिया, ताकि जागरूकता के साथ आम जनों को पता चले कि उल्लंघन करने पर किस प्रकार का दंड के प्रावधान है।

बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों के समाधान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कड़ाई से लागू करते हुए जागरूकता सह वाहनं जांच अभियान का आयोजन समय-समय पर करते रहें। साथ हीं युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया, ताकि युवा पीढ़ि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराते हुए दूसरों का ऐसा करने हेतु जागरूक करें।

इसके अलावे बैठक के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा की ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, नशा सेवन  करके, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने के कारण अब तक कुल 474 चालकों का ड्राईविंग लाइसेंस रद्द करते हुए सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जा रहा है। आगे उनके द्वारा हिट एंड रन मामले में देवघर जिलांतर्गत विभिन्न थानों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया कि जल्द से जल्द हिट एंड रन मामलों से संबंधित आवेदन जिला में अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं, ताकि आगे की कार्रवाई को करते हुए मृतक या फिर घायलों के आश्रितों को मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जा सके।

ब्लैक स्पॉट एवं संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा मानक उपकरणों का करें प्रयोग-DC

उपायुक्त ने देवघर जिला अंतर्गत ब्लैक स्पॉट एवं संवेदनशील स्थलों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि उपरोक्त स्थलों पर रोड साइनेज, स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप, कॉन्केव मिरर, ब्लिंकर, फ्लैक्स बोर्ड, रिफ्लेक्टिव टेप आदि उपकरणों का अधिष्ठापन कराया जाय ताकि उपरोक्त स्थलों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके।

सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन न करने वालों युवाओं की हो काउन्सलिंग- DC

उपायुक्त द्वारा यातायात पुलिस उपाधीक्षक एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे या फिर वैसे लोग जिनके द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नही किया जाता हैं और गलत तरीके से वाहनों का परिचालन किया जाता है सभी के विरूद्ध अभियान चला कर अंकुश लगाया जाय एव चिन्हित जगहों पर कम-से-कम छः घंटे का कॉउंसलिंग कराया जाय। ताकी उन सभी को अपनी गलती का एहसास हो और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। आगे उन्होंने कहा की सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन एवम सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता/प्रचार प्रसार का काफी अहम योगदान है। 

बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक शिव कुमार, प्रवीण कुमार, डिस्ट्रिक्ट रॉल आउट प्रबंधक सदानंद कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!