Deoghar: 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न विभागों की ओर से आग से बचाव, कचड़ा प्रबंधन, मंदिर से निकलने वाले बेल पत्र का खाद्य, कोविड टीकाकरण, टीवी, फाईलेरिया जागरूकता, त्रिकूट रोपवे हादसे से जुड़ी झांकी, महिला सशक्तिकरण, कृषि, साफ-सफाई, रोजगार सृजन, कन्या भ्रूण को लेकर जागरूकता, बाबा मंदिर का प्रारूप, पीएम आवास, शौचालय, ओडीएफ प्लस, नल जल योजना, अग्निशमन विभाग की झांकी व सुरक्षा के उपाय, कचड़ा प्रबंधन व लघु-कुटीर उद्योग से होने वाले फायदे आदि अन्य विषयों पर कई आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। इस कार्यक्रम में साईबर थाना, जनसम्पर्क, स्वास्थ्य, नगर निगम, समाज कल्याण, अग्निशामालय, कृषि विभाग, जिला आपूर्ति, जिला कल्याण, जिला समाज कल्याण, पेयजल, जेएसएलपीएस आदि विभाग शामिल हुए। सभी विभागों द्वारा एक से बढ़कर एक एवं मनमोहक झाँकीयां निकली गई।
इसके अलावे सूचना जनसंपर्क कार्यालय द्वारा त्रिकूट रोपवे हादसे के थीम पर आधारित झांकी निकाली गई। झांकी का निर्माण पूर्णता इको फ्रेंडली था। जिसमें त्रिकूट रोपवे हादसे के दौरान जिला प्रशासन व सरकार द्वारा किये गये प्रयासों एवं लोगों के जान बचाने की प्रक्रिया को झांकी में दिखाने की कोशिश की गई। साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों को पहुंचाने वाले खाद्य सामग्रियों की झलक भी झांकी में दिखायी गयी।
इस दौरान प्रथम पुरस्कार जनसम्पर्क कार्यालय की झाँकी को मिला, द्वितीय पुरस्कार जिला समाज कल्याण विभाग के झाँकी को मिला एवं तृतीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग एवं अग्निशमन विभाग, सांत्वना जेएसएलपीएस व शिक्षा विभाग को दिया गया।
इसके अलावे परेड में पहला स्थान डिवाईन पब्लिक स्कूल, दूसरा स्थान जिला सशस्त्र पुलिस महिला बटालियन, तीसरा पुरस्कार जैप-5 एवं स्पेशल पुरस्कार कस्तुरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों के बैंड प्लाटून को मिला।