spot_img
spot_img

अब Deoghar Airport पर कोहरे में भी बाधित नहीं होंगी विमान सेवाएं, तैयार हुआ DVOR

Deoghar: अब देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) पर आने-जाने वाली विमान की सेवाएं कोहरे या कम विजिबिलिटी की वजह से बाधित नहीं होगी। दअरसल, देवघर एयरपोर्ट में डीवीओआर (Very High Frequency Omni Range Dopler Radar) तैयार हो चुका है।

एयरपोर्ट से यह उपकरण विमानों को रास्ता तो दिखाने में मदद करेगी। साथ ही एटीसी (Air Traffic Control) से विमानों को 100 किलोमीटर रेंज तक नियंत्रित कर सकेगा। ये रडार लैंडिंग और टेकऑफ में भी सहायक होगा। इस डीवीओआर से कंप्यूटर पर रडार से टर्मिनल क्षेत्र में विमान की स्थिति, हवाई अड्डे के आसपास के हवाई क्षेत्र प्रदर्शित होता रहेगा। इससे एटीसी व पायलट के बीच संपर्क काफी बेहतर हो जायेगा। एयरपोर्ट के रन-वे के ऊपर आने के बाद लैंडिंग के दौरान लगने वाले समय में भी कमी आयेगी। फ्लाइट की ट्रैकिंग में आसानी होगी।

देवघर एयरपोर्ट पर कोलकाता व बैंगलुरु से आयी तकनीकी टीम ने कैंप कर अत्याधुनिक डीवीओआर (DVOR) तैयार किया है। इसमें अभी कई इक्वीपमेंट लगाये जा रहे हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को डीवीओआर तैयार करने में ढाई माह लग गये। अगले 15 दिनों में तकनीकी रूप से डीवीओआर की टेस्टिंग होगी। यह डीवीओआर रन-वे के पूर्वी क्षेत्र में बनाया गया है।

देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढिंगरा ने बताया कि डीवीओआर की तैयारी को लेकर रिव्यू मीटिंग भी रखी गयी है। उन्होंने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक की मदद से फ्लाइट की पहले से बेहतर ट्रैकिंग संभव हो सकेगी और एटीसी का काम भी अधिक सुविधाजनक हो जायेगा। नाइट लैंडिंग में सुविधा होगी। साथ ही कोहरे में विमान की लैंडिंग में मदद मिलेगी।

जानकारी हो कि डीवीओआर विश्व की आधुनिकतम तकनीक पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े एयरपोर्ट पर हो रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!