Deoghar: रविवार को देवघर सदर अस्पताल में एक रहस्मय परिस्थिति में विषपान का मामला सामने आया। बताया जाता है कि आनन-फानन में परिजन महिला को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां महिला को देख ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित करते ही परिजनों ने न तो अस्पताल के रजिस्टर में कुछ लिखवाया और न ही स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी दी। चुपचाप एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और शव को लेकर चलते बने।
जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम हेमा देवी पति शालिग्राम यादव है। बताया जा रहा कि विषपान से महिला की मौत हुई है।