

Deoghar: श्रावणी मेला के नजदीक आते ही नकली उत्पादों का कारोबार करने वाले कारोबारी ऐक्टिव हो गए हैं। जिसपर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में है। देवघर डीसी के निर्देश पर एसडीएम अभिजीत सिन्हा और डीएसओ अमित कुमार ने नगर थाना के सहयोग से आर एल सर्राफ स्कूल रोड में छापेमारी कर दो वैन को जब्त किया।



वैन से नकली खोवा बरामद किया गया है। नकली खोवा श्रावणी मेला में खपाने के लिए यूपी से लाया गया था। एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने बताया कि नकली खोवा को जब्त कर नगर थाना में रखा गया है। कहा कि श्रावणी मेला के दौरान लगातार इस तरह की छापेमारी की. 4 वाहन से डुप्लीकेट खोबा देवघर लाया गया था। सुबह में ही दो गाड़ी से खोवा को अनलोड कर टेम्पू के माध्यम से खपा दिया गया। इसी दौरान स्थानीय लोंगों ने डीसी को इसकी जानकारी दी।


जांच के दौरान एसडीएम ने खोवा के पैकेट को खोल कर जांच कराया। खोवा में कीड़े मकोड़े भी पाए गए। खोवा से अजीब तरह का गंध भी निकल रहा था। खोवा के पैकेट पर कई लोंगों के नाम भी अंकित हैI प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.