Deoghar: विकास की गाथा लिख रहे देवघर की धरती पर शनिवार को दो नए प्रोजेक्ट की नींव रखी गयी। जिसके सम्पूर्ण निर्माण के बाद देवघर की खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे। देवघर में पहली बार 12 मंजिला ईमारत का निर्माण होने जा रहा है। जो तमाम सुविधाओं से लैस होगा। पूर्वी भारत के रियल इस्टेट बिज़नेस (Real estate business) में नए आयाम को लेकर उभरते नमन नव्या एसोसिएट्स (Naman Navya Associates) ने एक नहीं बल्कि दो नए प्रोजेक्ट ‘देव नमन’ एवं ‘नव्या नमन भद्रा’ (‘Dev Naman’ and ‘Navya Naman Bhadra’) की नींव रखी है।
शनिवार को देवघर के रियल इस्टेट बिज़नेस में एक यादगार दिन बना जब नमन नव्या एसोसिएट्स ने एक साथ अपने दो नए अपार्टमेंट प्रोजेक्ट ‘देव नमन’ एवं ‘नव्या नमन भद्रा’ का भूमि पूजन किया। कंपनी के डायरेक्टर संजीत कुमार सिंह और रागिनी सिंह ने पूरे विधि-विधान के साथ पहले बम्पास टाउन स्थित ‘देव नमन’ और फिर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट, कास्टर्स टाउन में ‘नव्या नमन भद्रा’ प्रोजेक्ट में भूमि पूजन किया।
देवघर में पहली बार G + 12 यानि 13 फ्लोर्स का अपार्टमेंट बन रहा है। जिसमें हेल्थ क्लब, कम्युनिटी हॉल, 1, 2, 3 और 4 बीएचके का फ्लैट तो मौजूद रहेगा ही। इतना ही नहीं, नव्या नमन भद्रा के हर अल्टरनेट फ्लोर में ओपन टेरेस की सुविधा है। जिसमें गार्डन और किचेन गार्डन के लिए भी जगह रहेगा।
बम्पास टाउन स्थित दूसरा प्रोजेक्ट देव नमन B+G+5 स्टोरीज रेसिडेंशियल सह कमर्शियल बिल्डिंग होगा जिसमें 2 और 3 बीएचके के फ्लैट्स होंगे। इस प्रोजेक्ट में 60 प्रतिशत हिस्सा ओपन स्पेस होगा जो प्रोजेक्ट को और भी आकर्षक और मॉडर्न सुविधाओं युक्त बनाएगी।
दोनों प्रोजेक्ट के भूमि पूजन के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो गयी है।