Lumbini:नेपाल के लुम्बिनी(Nepal’s Lumbini) में बौद्ध संस्कृति एवं विरासत के लिये इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC)की स्थापना होगी।
आईआईसी की स्थापना के लिये लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट (Lumbini Development Trust) और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कंफेडरेशन (International Buddhist Confederation) ने समझौता किया है। लुम्बिनी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है।
इस समझौते पर लुम्बिनी डेवलपमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मेत्तेय्या साक्यपुत्त और इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कंफेडरेशन के महासचिव धम्मपिया ने हस्ताक्षर किये।